ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में बंद की जाए खुदाई, जिला कुल्लू भाजपा ने उपायुक्त से की मांग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

जिला कुल्लू के मुख्याल ढालपुर के मैदान अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हैं लेकिन अब नगर परिषद कुल्लू के द्वारा सौंदर्य करण के नाम पर उसकी खुदाई की जा रही हैं। ऐसे में अब जिला कुल्लू भाजपा ने इस कार्य पर अपनी आपत्ति जताई हैं और कहा है कि नगर परिषद कुल्लू के पार्षदों को भी इस कार्य की जानकारी नहीं है। वहीं जिला कुल्लू भाजपा ने उपायुक्त कुल्लू से मांग रखी कि जल्द से जल्द इस कार्य को बंद किया जाए।

जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में इन दिनों सौंदर्यकरण के नाम पर खुदाई की जा रही है, जबकि इस बारे नगर परिषद के द्वारा ना तो कोई प्रारूप तैयार किया गया है और ना ही इसे नगर परिषद की बैठक में पारित किया गया है। नगर परिषद कुल्लू के पार्षद दानवेंद्र सिंह, राजकुमार और उमापाल ने भी इस पर असहमति जताई है।

ऐसे में अगर प्रशासन और नगर परिषद के पार्षदों को ही इस निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है तो आखिर किसकी शह पर यह कार्य हो रहा है। आखिर किसको फायदा देने के लिए ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान को खोदा जा रहा है।

अमित सूद ने कहा कि इस कार्य में भी कोई बड़े घोटाले की बू आ रही है और प्रशासन को भी इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। अमित सूद का कहना है कि अगर नगर परिषद कुल्लू को इस मैदान का सौंदर्यकरण करना है तो वह पहले इसे नगर परिषद की बैठक में इस पर प्रस्ताव लाए और सभी पार्षदों की भी इसमें सहमति होनी चाहिए।

उनका कहना है कि ढालपुर के मैदान रफाए आम कानून के तहत आते हैं और यहां पर अगर कोई भी कार्य करना हो तो उसके लिए रफ़ाए आम कानून के तहत आने वाले सभी चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से भी बात करनी होती है। ऐसे में रफाए आम वाली भूमि पर बिना किसी प्रारूप के काम करना बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे लोगों के मूल अधिकारों का भी हनन हो रहा है।

जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि जब इस बारे जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी बात की गई तो उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर प्रदर्शनी मैदान में किस कार्य के लिए खुदाई की जा रही है। ऐसे में जिला कुल्लू भाजपा कुल्लू प्रशासन से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को बंद किया जाए और इस पूरे मामले को पहले नगर परिषद की बैठक में पारित किया जाना चाहिए, ताकि पार्षदों को भी इस बात की जानकारी मिल सके कि आखिर सौंदर्य करण का कार्य किस तरह से पूरा किया जाना है।

इस मौके पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं पार्षद दानवेंद्र सिंह, जिला कार्यालय सह सचिव नरेश चौहान, पार्षद राज कुमार, उमा पाल, कुल्लू मंडल महामंत्री प्रयाग कात्यान, कुल्लू मंडल के कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल राठी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *