छोटाभंगाल में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में कई वर्षों से प्राचार्य तथा प्रोफेसरों के खाली पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी की 14 पंचयतों के बच्चों की शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में कई वर्षों से चली आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर अभीभावकों में गहरा रोष है। महाविद्यालय में प्राचार्य तथा विभिन्न विषयों के प्रोफेसरों के खाली पद चलने के कारण इन पंचयतों के बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है वहीँ बच्चे इस महाविद्यालय से पलायन कर मजबूरन जोगिंदर नगर, मंडी या बैजनाथ भारी खर्चे पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्तमान में कालेज में लगभग पच्चास बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

इन समस्याओं को लेकर स्थानीय जिला परिषद सदस्य पवना देवी की अगुवाई में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अविभावकों, पंचायत प्रधानों सहित घाटी के 30 लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने महाविद्यालय में चली आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में गहरी चिंता जताई है तथा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इन समस्याओं के निदान के लिए बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल के माध्यम से जल्द ही एक शिष्टमंडल शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेंगे।

इस दौरान एक प्रस्ताव भी तैयार किया जिसमें 14 पंचयतों की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए आम बच्चों की सुविधा के लिए महाविद्यालय मुल्थान में गत कई वर्षों से प्राचार्य सहित प्रोफेसरों के खाली पदों को जल्दी भरे जाने की मांग की है। इन खाली पदों को भरना सरकार की जिम्मेदारी बनती है यदि सरकार खाली पदों को इससे पूर्व  भर देती तो दोनों क्षेत्र के बच्चे इस कालेज से पलायन नहीं करते और बच्चों की संख्या प्रयाप्त संख्या से भी कई गुना बढ़कर हो सकती थी।

जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 70 से कम संख्या वाले महाविद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे शिमला में जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगे कि महाविद्यालय में वर्षों से खाली चल रहे विभिन्न पदों को तुरंत भरा जाए ताकि कालेज में बच्चों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ सके। साथ में दुर्गम क्षेत्र में 14 पंचयत के बच्चों के लिए स्थापित एक मात्र महाविद्यालय को बंद नहीं किया जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पवना देवी, जनकल्याण सभा के पदेशाध्यक्ष चुनीलाल, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश कुमारी, पूर्व उपप्रधान सुरेश कुमार, महाविद्यालय मुल्थान कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सीता राम, महिला मंडल दयोट की प्रधान कुश्मा देवी, बुद्धि सिंह, चमन लाल, हीरा लाल, बुद्धि सिंह, कालू राम, जलू राम, बिलखी राम सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *