सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, भुंतर/कुल्लू
रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3070 रोटेरियन रोहित ओबरॉय रहे। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर इलाके के तकरीबन 40 प्रतिष्ठित लोग रोटरी क्लब कुल्लू में सम्मिलित हुए
सभी नए सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पिनअप किया और क्लब में शामिल होने पर बधाई दी। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अंशुल पाराशर ने पिछले दो सालों में रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा किए गए सामाजिक कल्याण के कार्यों का ब्यौरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व सभी रोटेरियंस के समक्ष रखा। उनकी अध्यक्षता में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 द्वारा रोटरी क्लब कुल्लू को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बेहतरीन क्लब के अवार्ड से भी नवाज़ा गया
नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन पूजा मलिक ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू गत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपना यथासंभव योगदान देता आया है व भविष्य में भी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहेगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कुल्लू के संस्थापक सदस्य रोटेरियन डॉ पी०डी० लाल, रोटेरियन वी०के०कपूर, रोटेरियन ज्ञान बांगा, चेयरमैन रोटरी आई हॉस्पिटल रोटेरियन इंदीवर मेहता सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा नवचेतना संस्था के गिरिधर को विदेश में स्पेशल गेम्स में स्वर्णपदक प्राप्त करने व 64 साल के द्वारका ठाकुर विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करने व बेस्ट एथलिट के लिए पुरस्कृत किया गया।