इलिट इन्टरनेशनल स्कूल के स्टाफ़ व प्रबंध निदेशक ने  कैंसर रोगी को इलाज के लिए भेंट किया चेक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

जोगिंदर नगर : इलिट इन्टरनेशनल स्कूल बृजमण्डी जोगिंदर नगर के स्टाफ़ और प्रबंध निदेशक डॉक्टर भागचन्द ठाकुर ने कैंसर से ग्रसित परिवार की 13 हज़ार 100 रुपये की धनराशि देकर सहायता की। प्रबंध निदेशक भागचंद ठाकुर ने बताया कि इस परिवार के 59 वर्षीय मुखिया हरि कृष्ण तथा उनकी पत्नी शकुंतला देवी जो पिछले एक वर्ष से कैसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। हरि कृष्ण की पत्नी का इलाज मार्च 2024 से मेडिकल कोलेज टांडा में शुरू हुआ और रेडिएशन शिमला से नवम्बर 2024 में पूरी हुई। उसके बाद 1 जून 2025 में पेट की दर्द हुई जिसका चैकअप जोगिंदर नगर व टांडा में करवाया और 12 जून को शिमला आईजीएमसी गए जहां 13 जून को उनकी बड़ी आन्त की सर्जरी हुई। जिसमें सीए केरमिन फोर्थ बी कर्क रोग बताया गया।

इसी तरह खुद हरी कृष्ण को भी मई 2025 में लंगज कैंसर 3 ए का पता चला जिसका 23 जून से टांडा मैडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा है। यह एक बहुत ही ग़रीब परिवारसे संबंध रखते है जिसकी आर्थिक मदद गाँव वालों, रिश्तेदारों, ब्रहामण सभा जोगिंदर नगर, महिला मंडल कौंशल और ढकरैरा तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी हर संभव सहायता की। उसके बावजूद भी हरि कृष्ण अब भी बेवस होकर अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि वे भी इस दुःख की घड़ी में उनकी बढ़ चढ़कर आर्थिक सहायता करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *