सुरभि न्यूज़
निरमंड(कुल्लू), 17 जुलाई
उत्तर भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के एक श्रद्धालुओं की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि श्रद्धालु की यात्रा के दौरान तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
आनी के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रद्धालु की की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है। फिलहाल वह इस संबंध में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। हालांकि श्रद्धालु की मौत के मामले को लेकर कुछ आरोप प्रत्यारोप भी लगाये गए हैं। लेकिन उनकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि मृतक के साथियों ने स्थानीय पोर्टर्स पर बहुत ज्यादा पैसे मांगने और जानबूझकर पीड़ित को नीचे लाने में देरी करने के भी आरोप लगाए हैं, लेकिन अभी इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है।