जनजातीय उत्सव श्रंखला के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन, आठ टीमों ने लिया भाग, लोरेंजो टीम बनी विजेता

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, केलांग :  जनजातीय उत्सव-2025 के अंतर्गत जन-जागरूकता फैलाने और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लाहुल एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्टिंगरी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला स्थानीय लोरेंजो टीम और बीआरओ टीम के बीच खेला गया। जिसमें लोरेंजो टीम ने विजय प्राप्त की जबकि बीआरओ टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह में उपायुक्त किरण भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में खेल भावना और सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विशेष रूप से एसडीएम आकांक्षा शर्मा, डीएसपी रश्मि शर्मा और बीआरओ अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा की।

इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। जनजातीय उत्सव से पूर्व आयोजित की जा रही अन्य गतिविधियों जैसे योग सत्र, कविता प्रतियोगिता, बुनाई प्रतियोगिता, पौधरोपण अभियान आदि को भी भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है, जो स्थानीय संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित कर रहा है।

जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक केलांग में आयोजित होगा जिसमें स्थानीय कला, नृत्य, खेल, खानपान एवं हस्तशिल्प की झलक देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *