Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 18 अगस्त
गत दिनों बंजार उपमंडल के घलिगंचा गाँव के समीप रोपी गाड़ नाले में अचानक बादल फटने और क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण फ्लाचन खड्ड का जलस्तर अधिक बढ़ गया। इससे घलिगंचा, दोगड़ा पुल , टीला पुल, घलियाड, बठाहड, में 12 परिवारों के होमस्टे, रेस्टोरेंट, पशुशाला और निजी भूमि को नुक़सान पहुँचा है। उपमंडल अधिकारी बंजार, पंकज शर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट की।
उन्होंने मौके पर ही प्रशासन की ओर से फ़ौरी राहत के रूप में प्रति प्रभावित परिवार 5,000 रुपये राहत राशि वितरित की।
उन्होंने बताया कि धटना के तुरंत बाद से प्रशासन द्वारा त्वरित राहत कार्य आरंभ कर दिए थे तथा प्रभावितों को आवश्यक सामग्री और अन्य मदद भी उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रशासन नुक़सान का विस्तृत आकलन करवाकर, प्रभावितों को प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।