सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़कों और यातायात की बदहाली पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। द्रंग भाजपा के अध्यक्ष राज ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि समूचे द्रंग क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में डॉक्टरों की भारी कमी है जिससे लोगों को इलाज के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है। द्रंग क्षेत्र के नगवाईं, कटौला, पद्धर तथा बरोट अस्पताल एक या दो डॉक्टर के सहारे चल रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बरोट और कटौला मात्र एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है। उन्होंने कहा कि द्रंग विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर बार–बार सरकार के समक्ष लगातार आवाज उठा रहे हैं। इसके बावजूद द्रंग के स्वास्थय संस्थानों में डॉक्टरों की नियुक्ति न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी डॉक्टरों के दर्जनों पद रिक्त पड़े हैं वहीँ कई अस्पताल डेपुटेशन पर चले हैं।
अस्पतालों में उपस्थित स्टाफ मरीजों को डॉक्टर न होने का हवाला देकर मरीजों को सीधा जोनल अस्पताल मंडी या फिर अन्य अस्पतालों में रेफर कर देते हैं। ऐसे में सरकार को इन संस्थानों में ताला लगाना चाहिए ताकि वहां पर कार्यरत क्लेरिकल स्टाफ अन्य अस्पतालों में तो अपनी सेवाएं दे सके।
उन्होंने कहा ऐसा ही व्यवस्था परिवर्तन नमूना आये दिन द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर देखने को मिलता है पथ परिवहन निगम की खटारा बसें हर सप्ताह कहीं न कहीं खड़ी जाती है। ऐसी खटारा बसों के कारण यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से आग्रह है कि दूर दराज क्षेत्रों में खटारा बसों को न भेजें ताकि यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े।
मंडल अध्यक्ष राज ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के जिन इलाकों में 2023 और 2024 में जो संपर्क मार्ग और छोटे – बड़े पुल टूटे थे, सरकार 2 वर्ष बीत जाने पर भी उन सड़कों और पुलों को बहाल नहीं कर पाई है। जिसके चलते हर बरसात के बाद विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर विधायक निधि से सड़कों को खोलने के लिए पैसा देते हैं। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से विधायक निधि से स्थाई तौर पर भरपाई करना सम्भव नहीं है। ऐसे में सरकार को पिछले दो वर्षों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए द्रंग विधानसभा को विशेष राहत पैकेज देना चाहिए था, मगर सरकार कुम्भकरणी की नींद सोई हुई है और लगातार द्रंग विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने क्षेत्र के शिक्षा संस्थानों की हालत पर भी चिन्ता जताई है। उन्होने कहा कि द्रंग में शिक्षकों के सैंकड़ों पद खाली पड़े हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है यदि जल्द से जल्द स्वास्थय और शिक्षा संस्थानों के रिक्त पड़े पदों को नहीं भरा गया तो द्रंग भाजपा आमजन मानस को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क और यातायात सुविधा न मिलने जनता परेशान