सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, बंजार- : 19 अगस्त
आज प्रातः ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें गौ माता के बछड़े या बछड़ी का कटा हुआ सिर दिखाया जा रहा है। वायरल पोस्ट के अनुसार यह मामला बंजार उपमंडल की शिकारीघाट पंचायत के अंतर्गत शील गांव का है।
पोस्ट सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि अगर इस पोस्ट में जरा भी सच्चाई है तो यह किसी विधर्मी तत्व की बेहद घिनौनी हरकत है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने बंजार प्रशासन और पुलिस विभाग से तत्काल इस वायरल पोस्ट की जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले की सच्चाई सामने लानी चाहिए और यदि पोस्ट की पुष्टि होती है तो दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए।
ग्रामीणों ने यह भी अपील की है कि ऐसी घटनाओं से समाज में तनाव और अशांति फैल सकती है, इसलिए पुलिस को मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।फिलहाल प्रशासन और पुलिस की ओर से इस वायरल पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।