सुरभि न्यूज़, लाहौल स्पीति : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के खंकसर गांव में बीटीसी संस्था और डाबर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर परियोजना के अंतर्गत एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन में किसानों को जड़ी बूटी एवं औषधीय प्रजातियों का बृहद स्तर पर संरक्षण एवं सम्बर्धन हेतु जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। किसानों को वैज्ञानिक यशबीर सिंह नेगी ने पुष्करमूल, कुठ ओर अतीश की खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी और किसानों को मार्केटिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
बीटीसी संस्था के बिपन ने अतीश, पुष्करमूल ओर कूट पौधों की नर्सरी, पौध रोपण, हार्वेस्टिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें प्रगतिशील किसान विजय कुमार, रोहित, योगेश, दुनी चंद, दिनेश, रामु, कुक भादुर, नवीन चंद्र, ताशी दवा, राज, अंशु तथा बेलीराम उपस्थित रहे।