सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर संपन्न हुआ। शिविर के समापन अवसर पर एस एम सी प्रधान बंदना ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत समापन किया।
प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशेष शिविर 4अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चला जिसमें 45 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी छात्र -छात्राएं 7 दिनों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के दौरान शैक्षणिक सत्र के साथ-साथ सोशल एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिसके तहत लोगों को नशा मुक्त समाज, कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वयंसेवियों ने पर्यावरण सरंक्षण को लेकर भी बरोट बाजार और ढराँगण गांव में साफ़ – सफ़ाई की तथा वहाँ के लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को निष्ठा और अनुशासन के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर में दिनचर्या निपटाने का भी आह्वान किया।
राज कुमार ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम अधिकारी सुनील कटोच (प्रवक्ता गणित ) और उपासना शर्मा (प्रवक्ता अंग्रेजी)ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने उपरांत सात दिवसीय शिविर की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य
राजकुमार ठाकुर ने कहा कि इस दौरान एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी उपासना शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।