सुरभि न्यूज़, कुल्लू : अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर तहसीलदार कुल्लू के साथ दशहरा ड्यूटी के दौरान की गई मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कारवाई होने की पूरी संभावना बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस कांड में मुख्य तौर पर नामजद आरोपी को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।