सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 17 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन कुल्लू में आज भी जारी रहा। पेंशनर्स ने अपनी लंबित मांगों को लेकर पहले की तरह पुराने एसबीआई बैंक के पास से रैली निकालकर माल रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचकर रोष प्रकट किया।
प्रदर्शन के दौरान पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की गई।
पेंशनर्स का कहना है कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक उनकी प्रमुख मांगें—2016 से 2022 तक की बकाया राशि, मेडिकल बिलों का भुगतान, 13 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त और संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक पूरी नहीं हो जातीं।
प्रदर्शन में मनाली, बंजार और नग्गर क्षेत्रों से भी पेंशनर्स शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर और तेज किया जाएगा।