सुरभि न्यूज़, सोलन : प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम पुलिस थाना दाडलाघाट के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी तो उसी दौरान उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की गाँव स्यार काटली में एक पुरुष व एक महिला जो सयार गाँव में किराये के कमरा में रह रहे है, अपने किराये के कमरा से दाडलाघाट व आस पास के क्षेत्रों के युवकों को चिट्टा/हेरोइन बेचने का धन्धा कर रहे है, यदि उनके उक्त कमरा की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन बरामद हो सकती है।
इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए उक्त किराये के कमरा में दबिश दी गई तथा उक्त कमरा में रह रहे एक पुरुष व एक महिला के कब्जे से करीब 30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान अंकुश कौशल पुत्र अनूप कौशल निवासी गाँव कोटगढ़ मनसु डाकखाना वीरगढ़ तहसील कुमारसेन जिला शिमला हि०प्र० उम्र 39 वर्ष व शिवानी पत्नी स्व० ब्रिजेश महाजन निवासी गाँव देलग भदरोग डाकखाना नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 26 वर्ष के तौर पर हुई है।
जिस पर पुलिस थाना दाडलाघाट में उपरोक्त मामला पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच के दौरान दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है।