सुरभि न्यूज़
केलांग, लाहौल एवं स्पीति
पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला जिला लाहौल एवं स्पीति के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान जन सम्मान – पुलिस अपनापन के तहत आज जन सुरक्षा संकल्प – एक दिन पुलिस के साथ थीम पर एक जन-जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाहलमा के 27 विद्यार्थी एवं 5 अध्यापक साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहलमा के डॉ. आयुष तथा दो अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पुलिस की जिम्मेदारियों, कार्यप्रणाली, कार्य परिस्थितियों एवं आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को नशा उन्मूलन, यातायात नियमों का पालन, साइबर धोखाधड़ी एवं साइबर अपराध जागरूकता तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर जिला पुलिस अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक दिए गए। डॉ. आयुष ने भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को बिस्कुट वितरित किए गए, तथा चाय-सत्र के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
यह कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास, सहयोग एवं अपनत्व की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।