सुरभि न्यूज़ कुल्लू। वैश्विक महामारी कोरोना से आज प्रदेश का कोई भी जिला अछुता नहीं है। आए दिन सैकड़ों की संख्या में जहां कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं मौतों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। कोई अपने माता-पिता को खो रहा है, कोई बच्चों को, कोई पति या पत्नी को। ऐसी संकट की घड़ी में वे बच्चे अधिक मुश्किलें झेल रहे हैं जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो गई है। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है और उनके करीबी या रिश्तेदार उन्हें अपने पास रखना चाहतें हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो उन्हें महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा 2500 /- रुपये मासिक फोस्टर केयर योजना के अर्न्तगत दे रही है। अगर आपके आसपास जिला कुल्लू में ऐसे बच्चे हैं तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुल्लू के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। दूरभाष: – 01902 225233 कार्यालय,70184 67225 जिला बाल संरक्षण अधिकारी,94188 90508 संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत) अतिरिक्त,98823 00953 संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत) अतिरिक्त
2021-05-14