प्राकृतिक कृषि पर आधारित कृषक भ्रमण कार्यक्रम का किया आयोजन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ केलांग। कृषि विभाग केलांग आत्मा परियोजना, केलांग द्वारा सूभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर आधारित ज़िला स्तरीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस भ्रमण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत  मूरिंग के 10 किसानों ने भाग लिया तथा गाँव कुकुमसेरी में आंगमो के खेत में विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती पर आधारित प्रदर्शन  शिविर में प्राकृतिक कृषि की विधियों व परिणामों का अवलोकन किया।

सहायक तकनीकी प्रबन्धक ज्योति जस्पा ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ज़िला के किसानों को प्राकृतिक खेती को व्यावहारिक रूप में  समझने  तथा अपनाने हेतु जागरुक करना है। भ्रमण में किसानों को, प्राकृतिक खेती करने वाले उत्तम किसानों के खेत में लगे हुए  फसलों का प्रदर्शन करवाया जाता है। कृषि विभाग (आत्मा) हिमाचल प्रदेश द्वारा किसानों को ज़िला स्तर, राज्य स्तर पर प्राकृतिक खेती पर आधारित कृषक भ्रमण तथा कृषक प्रशिक्षण का भी समय-समय पर आयोजन किया जाता है। ज्योति ने बताया कि लाहौल स्पीति जहाँ आलू, मटर, गोभी के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है वहीं अब लाहौल के किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक कृषि की ओर अग्रसर होकर प्राकृतिक विधियों द्वारा सब्जियों का उत्पादन कर अच्छी मुनाफ़ा कमा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कृषि विभाग की प्राकृतिक कृषि से संबंधित प्रशिक्षण शिविर लगाने के पश्चात किसान सरकार द्वारा ड्रम, देसी गाय खरीदने व गौशाला बनाने के लिए दिये जा रहे अनुदान का लाभ उठाकर वे प्राक्रतिक विधि से बीजोपचार गौमूत्र एवं गोबर द्वारा  जीवामृत, घनजीवामृत  व बीजामृत बनाकर कृषि लागत को कम तथा गुणवत्ता को बढ़ाकर अधिक लाभदायी बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *