सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज (मंगलवार) को विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत खज्जियार व मंगला ,विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत समोट ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत कुनेड व नड्डल में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,आर्यन कला मंच उदयपुर और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों ,योजनाओं और उपलब्धियों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों से लोगों को विभिन्न योजनाओं के अलावा नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया जा रहा है । कलाकारों ने गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना , शगुन योजना, जल जीवन मिशन, श्रम कार्ड बनवाने व श्रम कार्ड के लाभों के बारे लोगों को जागरूक किया और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया ।
कलाकारों द्वारा लोगों को अवगत करवाया गया कि डेयरी उद्यमी विकास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त उपदान विदेशी नस्ल की गाय खरीदने पर तथा 20 प्रतिशत उपदान देसी नस्ल की गाय खरीदने पर प्रदान किया जा रहा है। पशु आहार योजना के तहत सामान्य श्रेणी के पशुपालकों के गर्भित पशुओं के लिए गर्भकाल के अन्तिम त्रैमास में प्रतिदिन तीन किलो ग्राम पशु आहार 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाता है। खज्जियार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रधान देसराज ने विशेष तौर पर लोगों से सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
2021-12-21