सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटाभंगाल में काग्रेस की मासिक बैठक बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में पार्टी के उत्थान के प्रति कार्यकर्ताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान छोटाभंगाल में कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में चलाया जा रहा सदस्यता अभियान छोटाभंगाल में भी छेड़ा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति से लोआई–मुल्थान तथा धरमाण पंचायत की बीडीसी सदस्य शांता कुमारी को छोटाभंगाल की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तथा बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़ तथा बड़ा भंगाल पंचायत की बीडीसी सदस्य कविता ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया। पूर्व विधायक किशोरी लाल ने उपस्थित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के चलते भाजपा भले ही अपने आप को डब्बल इन्जन वाली सरकार की संज्ञा देने में ज़रा भी नहीं हिचकचा रही है मगर डब्बल इन्जन वाली सरकार की ब्रेक पूरी तरह फेल हो गए है। पूर्व विधायक ने मात्र छोटाभंगाल की बात करनी चाही तो आजतक इस घाटी में जो भी विकास कार्य हुए हैं उन सभी विकास कार्यों में मात्र कांग्रेस का नाम ही अंकित है। उन्होंने बैजनाथ के वर्तमान विधायक मुल्ख राज प्रेमी पर कड़े शब्दों में कहा कि वर्तमान विधायक की कथनी और करनी में काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक अपने चार वर्ष के कार्यकाल में न केवल छोटाभंगाल मे बल्कि समूचे बैजनाथ क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ी योजना नहीं ला पाए हैं। आज देश व प्रदेश की आम जनता आसमान छूती मंहगाई से पूरी तरह तंग आ चुकी है जिसका जवाब जनता आने वाले विधान सभा चुनाव में दे देगी। इसके साथ-साथ बैजनाथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर, मुल्थान पंचायत उपप्रधान संजीव कुमार तथा पोलिंग पंचायत पूर्व प्रधान रूप चंद ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार रखे। इस मौके पर बैजनाथ कांग्रेस के महासचिव पृथी करोटी, मुल्थान पंचायत के उपप्रधान व बैजनाथ कांग्रेस के सचिव संजीव कुमार, सतोष कुमार, बीड़ीसी सदस्य शांता कुमारी, पोलिंग पंचायत उपप्रधान छांगा राम, पोलिंग पंचायत पूर्व प्रधान रूप चदं, स्वाड़ पंचायत पूर्व प्रधान लाल चंद, पूर्व बार्ड सदस्य जोगिन्द्र कुमार, राजिन्द्र कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार, रत्तन चंद, हरी लाल, होशियार सिंह, जोग राज सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2021-12-21