पूजा ठाकुर कुल्लू। प्रदेश सरकार लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस दिशा में स्वास्थ्य भवनों के निर्माण तथा स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपए व्यय किया जा रहा है। ये विचार शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ के गांव डोहलूनाला में स्वास्थ्य उप केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद टोल प्लाजा के पास कैंपिग साईट ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पेयजल, सड़कों तथा बिजली सुविधाओं का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गलछेत में 2 लाख 50 हजार रूपए व्यय कर 25केवीए ट्रांसफार्मर को 63 केवीए क्षमता का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भटकराल गांव में भी लोगों की विद्युत समस्या को हल करने के लिए 25 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापितत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नावार्ड के तहत भटग्रां मोड़ से खड़ियार सड़क का निर्माण कार्य चला हुआ है तथा इस पर 3 करोड़ 60 लाख रूपए व्यय किया जा रहा है। इसी प्रकार गलछेत-त्रिशड़ी-ग्राहण भटग्रां सड़क को भी नावार्ड के तहत एमएलए प्राथमिकता में रखा गया है। डबल लेन मोटरेबल रायसन पुल के निर्माण पर 9 करोड़ रूपए व्यय किया जा रहा है तथा यह पुल लेफट तथा राईट बैंक को जोड़ेगा। इसका 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसके अतिरिक्त रामशिला से रायसन तथा भेखली ब्यास्सर दोनों सड़कों के सुधारीकरण तथा विस्तारीकरण पर 35 करोड़ रूपए व्यय किया जा रहा है। उन्होंने पटवार खाना गलछेत में बिजली, पानी तथा शौचालय की सुविधाएं प्रदान करने के लिए विकास खंड अधिकारी को शौचालय निर्माण तथा बिजली व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को विद्युत तथा पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने भटग्रां से कपाड़ीधार संपर्क सड़क के निर्माण, भटग्रां में कमेटी भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धन राशि उपलब्ध करवाने के साथ महिला मंडल डोहलूनाला के भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण तथा शेषनाग युवक मंडल डोहलूनाला के भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त धन राशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, मनाली भाजपा मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी, बीडीसी सदस्य रंजना ठाकुर ने भी अपन-अपनेे विचार व्यक्त किए। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत अब तक हुए विकास के लिए शिक्षा मंत्री को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल की समय पर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान कर शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा।









