पूर्व छात्र संघ महाविद्यालय आनी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रतिभा निखार कार्यक्रम 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। राजकीय महाविद्यालय आनी के पूर्व छात्र संघ ने महाविद्यालय में “प्रतिभा निखार कार्यक्रम” का आयोजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ० आरएल नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कॉलेज सह-प्रचार्य डॉ० नरेंद्र पॉल, प्रोफेसर एलडी ठाकुर, ओएसए चवाई के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, ओएसए चवाई के सदस्य व प्रधानाचार्य एसवीएम चवाई डॉ० प्रकाश, पीटीए उपाध्याय छविंद्र शर्मा, सदस्य ओएसए गोपी ठाकुर तथा अजय ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि डॉ० आरएल नेगी व अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को बैज पहनाकार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय आनी दिवान राजा ने ओएसए के प्रतिभा निखार कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी। समारोह में कालेज के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गीतों पर आधारित एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा।
इसके अलावा एनसीसी इकाई ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक का मंचन करके जहां देश प्रेम का संदेश दिया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोग व छात्र-छात्राएं मंचन को देख भावुक हो गए। इसके अलावा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक बेश-भूषा में सजकर न केवल पुरातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया बल्कि अपने कार्यक्रम पेश करके खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में लगातार चार बार राज्य स्तरीय विजेता टीम ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों व थापों पर सभी को मंत्रमुग्ध किया। पूर्व छात्र संघ के सह-सचिव संजय छोटू ने बेहतरीन मंच का संचालन किया। 2022-21 के लिए विज़न डॉक्यूमेंट भी पढ़कर सुनाया गया जिसमें आगामी समय में रक्तदान शिविर, पौधरोपण, कैरियर कॉउंसलिंग समेत ज़रुततमन्द छात्र-छात्राओं की वितीय मदद करने की रूपरेखा पेश की गई। राज्य स्तर पर वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में लगातार चार बार विजेता टीम समेत टीम के संयोजक प्रोफेसर अशोक भारद्वाज व छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर नवाज़ा गया। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ० आरएल नेगी के साथ कॉलेज सह प्राचार्य डॉ० नरेंद्र पॉल, एलडी ठाकुर, चवाई के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व छात्र संघ के सदस्य प्रकाश, गोपी ठाकुर, अजय ठाकुर, मुकेश, उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा, कॉलेज के अधीक्षक रणजीत ठाकुर, प्रो०अशोक भारद्वाज, निर्मल, भीष्म, संगीता, भावना, कपूर चन्द, रोहित, पूने राम, भुवनेश्वर, हिम्मत राम, लोभु राम, पूर्व छात्रा शिवानी मून, मीनाक्षी, प्रभात समेत कॉलेज के अन्य कर्मी, एनसीसी, एनएसएस, रोवर एंड रेंजर्स, स्काउट एन्ड गाइड्स व छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *