सुरभि न्यूज़ (अमित मंडयाल ) सरकाघाट। हिन्दू नववर्ष के शुअवसर पर सिधपुर बागला गाँव के भजन गायक राज कुमार भरद्वाज सिधपुरिया ने राम नाम जपले माणुया भजन एल्बम को यूट्यूब में मार्किट पर लांच किया है। राज कुमार का यूट्यूब में यह दूसरा भजन एल्बम है जबकि इनका पहला भजन माता कि भेंट मैया जालपा यूट्यूब में धूम मचा रहा है। म्यूजिक वल्ड स्टूडियो जोगिन्दर नगर जिला मंडी बैनर तले बनी एल्बम राम नाम जपले माणुया में भजन गायक राज कुमार भरद्वाज ने अपनी मधुर आवाज दी है जबकि निर्माता निर्देशक अमित मंण्डयाल जालपा स्टूडियो के निर्देशन में बना भजन को म्यूजिक वल्ड ने संगीत देकर एल्बम में श्रोताओं सुनने पर मजबूर किया है। भजन कि बीडियोग्राफी अमित मंण्डयाल के कुशल हाथों द्वारा की गई है। भजन का संपादन संजय मिक्सिंग सेंटर जोगिन्दर नगर ने किया जबकि कलाकार किकर सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, धर्मवीर, रोशन सिंह तथा रिंकू राम प्रासर ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है। विशेष सहयोग प्रधानाचार्य बसंत सिंह राणा तथा स्कूल के छात्र-छात्रायों ने दिया है। भजन गायक राज कुमार का कहना कि मण्डी जिला को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां के लोक भजन बहुत लोकप्रिय है इन भजनों को लोक गायक बढ़ावा दे रहे हैं जो सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि शिघ्र ही एक ओर भजन एल्बम आने वाला है और भविष्य में भी इससे वेहतरीन प्रसतूती देने का प्रयास करते रहेगें।
2022-04-02