सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा इरका कुल्लू ने आज मोहल में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर लोगों को नशे की बुराइयों तथा इससे बचने के उपायों की जानकारी दी। तहसील कल्याण अधिकारी राजीव देव, सहभागिता टीम के संचालक बीजू, अधिवक्ता उस्मान शर्मा, रविंद्र कुमार व विक्रम ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता भाटिया, संदीप मिन्हास, इरका की परियोजना समन्वयक नैना तथा काउंसलिंग विशेषज्ञ ललिता शर्मा ने समाज में व्याप्त नशे के बारे में, इसकी अवधारणाओं के बारे में, नशीले पदार्थों से बचने के बारे में , नशे में लिप्त बच्चों के अभिभावकों को चुनौतियां से निपटने के बारे में तथा नशे के वैधानिक पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।