सुरभि न्यूज़ बरोट
खुशी राम ठाकुर
जिला मंडी के विधान सभा क्षेत्र के चौंतड़ा में हिमाचल बिल्डिंग तथा कंस्ट्रक्शन, मनरेगा मज़दूर यूनियन इंटक का नया ब्रांच कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय का शुभारंभ इंटक यूनियन के प्रदेश महामंत्री सीता राम सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंटक यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरदास राम सांख्यान, ब्लॉक इंटक युवा अध्यक्ष सुरेश कुमार ठाकुर, यूनियन के छोटा भंगाल घाटी के अध्यक्ष सुनील कुमार, छोटाभंगाल घाटी की महिला इंटक अध्यक्ष पवना देवी, इंटक की ब्लॉक चौन्तड़ा की महिला अध्यक्षसंजो देवी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरदास राम सांख्यान ने बताया कि इस कार्यालय के खुलने से विधान सभा क्षेत्र जोगिन्द्र नगर, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कुछ भाग तथा द्रंग विधानसभा क्षेत्र की चौहार घाटी के टिक्कन क्षेत्र तक मजदूरों को भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब और मजदूर के पास पहुंचाने का कार्य यह इंटक यूनियन दिलो जान से कर रही है। मजदूरों के घरद्वार में इस कार्यालय खुलने से मजदूरों का पैसा भी बचेगा और समय की बर्वादी भी नहीं होगी। उन्होने कहा कि प्रति वर्ष यूनियन मजदूरों को श्रम बोर्ड में रजिस्टर करवाकर लाखों रूपए के लाभ भी दिलवा रही है।