सुरभि न्यूज़
शिमला
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 27 अगस्त, 2022 को पुलिस मैदान बारगाह, जिला चम्बा (हिमाचल प्रदेश) में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 30 कंपनियां निजी क्षेत्र में विभिन्न रिक्त पदों के लिए एक हजार से अधिक रिक्तियां निकली गई है।
उन्हांेने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, बीटेक, बी फार्मा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और आयु वर्ग 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी योग्यता के अनुसार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों, रिज्यूम सहित पुलिस मैदान बारगाह, जिला चम्बा (हि.प्र.) में 27 अगस्त, 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं और अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इस रोजगार मेले में लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए 01899-222209 पर सम्पर्क कर सकते हैं।