सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली/कुल्लू
जिला कुल्लू के मनाली में नव वर्ष के आगमन के चलते दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घण्टों में देश-विदेश से पर्यटकों के लगभग 2700 वाहनों ने मनाली में प्रवेश किया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग बर्फवारी देखने को मनाली में आ रहे हैं। धुन्धी टनल, सोलंगनाला ,गुलाबा तथा रोहतांग में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी में सुरक्षा के चलते पर्यटकों के वाहनों को वाहंग, नेहरु कुंड के आगे नहीं जाने दिया जा रहा है और सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि अपने वाहनों को सड़क में खड़ी न करें और यातायात नियमों का पालन करें। आपातकालीन स्थिती में जिला नियन्त्रण कक्ष के नम्बर 1902224701 तथा पुलिस थाना मनाली के फोन नम्बर 01902252326 पर सम्पर्क करें।