सुरभि न्यूज़ डेस्क
बस्सी/ जोगिन्दर नगर
प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला मंडी तहसील जोगिन्दर नगर के तहत बस्सी चौकी पुलिस की टीम ने दो युवकों को 8.47 ग्राम चिट्टे सहित धर दबोचा है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिन्दर नगर के तहत बस्सी पुलिस की टीम ने रात नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती बार एक कार में सवार दो युवकों से 8.47 चिट्टा बरामद किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 36 साल निवासी गांव जलपेड़ और नीतीश कुमार सपुत्र सतीश कुमार उम्र 30 साल निवासी गांव व डाकखाना भराडू तहसील जोगिन्दर नगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।