Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी मेले में जहां दैनिक कार्यक्रमों में क्षेत्र की दर्जनों महिला मंडलों ने रंगारंग सांस्कृतिक एवं लोक गीतों के माध्यम से समा बांधे रखा वहीं समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तगत महिला एवं बाल विकास विभाग आनी के सौजन्य से आनी की तमाम आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने अपनी पांरपरिक वेशभूषा में बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम के जरिये बेटियों को बचाने का संदेश दिया।
सीडीपीओ आनी इंद्रसिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य महिलाओं के सश्कितकरण, कन्या भूंण हत्या रोकना व बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकना है।
सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ थीम के जरिये आनी के मेला मैदान में विशाल नाटी का आयोजन किया। मेले में आए तमाम लोगों ने इस थीम का लुत्फ उठाया वहीं इस थीम से विभाग ने खूब वाहावाही लूटी।
वहीं इधर दिन के कार्यक्रमों में क्षेत्र के उभरते कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर समा बांधे रखा।









