सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
चमेरा
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश ने एनएचपीसी के चमेर-I पावर स्टेशन के डैम परिसर का दौरा किया। उनके चमेरा पावर स्टेशन-I के डैम परिसर में पहुँचने पर पावर स्टेशन के प्रमुख, सुप्रकाश अधिकारी ने प्लान्टर भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात पावर स्टेशन के प्रमुख ने उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को हिमाचल टोपी, चंबा थाल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधानसभा सदस्य डलहौजी डी एस ठाकुर, विधानसभा सदस्य चुराह डाक्टर हंसराज हंसराज, पूर्व विधानसभा सदस्य डलहौजी आशा कुमारी, जिला उपायुक्त चंबा, पुलिस अधीक्षक एवं चमेरा पावर स्टेशन 1 से वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री महोदय को डैम के विभिन्न घटकों के बारे में बताया गया तथा चमेरा पावर स्टेशन-एक से सम्बन्धित अन्य जानकारी भी प्रदान गई। उप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने राष्ट्र तथा हिमाचल प्रदेश के विकास एवं विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में एनएचपीसी द्वारा दिए जा रहे योगदान एवं प्रयासों की सराहना की।










