पूरी मेहनत व लग्र के साथ शिक्षा हासिल करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है-एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 09 जून

एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चौंतड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होने स्कूल में उपलब्ध मूलभूत ढ़ांचे की जानकारी हासिल की तथा स्कूली बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य कल्याण चंद सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों के साथ संवाद करते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूली शिक्षा प्राप्त करने का एक समय निर्धारित रहता है। ऐसे में बच्चों से पूरी मेहनत व लग्र के साथ शिक्षा हासिल करने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे पहले वे अपनी खूबियों को पहचाने। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई खूबी होती है जिससे उन्हें किसी कार्य को करते या सीखते हुए आनंद का अनुभव होता है। ऐसे ही किसी कार्य को लग्न के साथ करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है।

एसडीएम ने जीवन में सफल होने के लिए गुरु के स्थान की विशेष भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों व अवसरों को जानने तथा उनको चुनने में शिक्षकों के मार्गदर्शन व सुझाव की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने बच्चों से जीवन में मूल्यों व आदर्शों को अपनाते हुए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों का भी सम्मान करने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *