सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
रोटरी क्लब कुल्लू ने नव चेतना संस्था के बच्चों के साथ अन्नपूर्णा दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्था ने सभी बच्चों को दोपहर का भोजन परोसा। रोटरी क्लब कुल्लू के नवनियुक्त प्रधान अंशुल पराशर ने बताया कि रोटरी क्लब पूरे देश में एक जुलाई का दिन अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाता है।
कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहता है और आने वाले समय में भी क्लब इस तरह की ज़रूरतमंद संस्थाओं व सामाजिक कार्यों में अपना यथासंभव सहयोग करता रहेगा। इस मौक़े पर रोटरी क्लब कुल्लू के संस्थापक सदस्य रोटेरियन डॉक्टर पी डी लाल, रोटेरियन बी .के .कपूर, रोटेरियन अनुज मालिक, रोटेरियन राजीव कुमार सिंह, रोटेरियन अमन भल्ला, नंदिनी, अनन्या व नव चेतना के सचिव एस आर सरेली विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया।