Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी उपमण्डल मुख्यालय में अमरटैक्स शोरूम के साथ जय मनुऋषि जय देवता कोट भजारी फर्नीचर शॉप का नया शोरूम खुला है। जिसका विधिवत
शुभारंभ आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकिन्द्र कुमार ने रिबन काटकर किया। उनके साथ भाजपा वरिष्ठ नेता गंगाराम चन्देल, गुलाब ठाकुर तथा किशोरी लाल ठाकुर सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जय मनुऋषि जय देवता कोट भजारी फर्नीचर शॉप के मालिक देवेंद्र ठाकुर व विनोद ठाकुर ने बताया कि उनकी शॉप में ऑफिस फर्नीचर, होम फर्नीचर होटेल, रेस्तरां तथा आउटडोर फर्नीचर के अलावा सभी तरह के फर्नीचर बाज़ार से दो हजार रु कम कीमत पर मिलेंगें।
इस मौके पर विधायक लोकेंद्र कुमार ने जय मनुऋषि जय देवता कोट भजारी फर्नीचर शॉप के मालिक देवेंद्र ठाकुर व विनोद ठाकुर को आनी में फर्नीचर शॉप खोलने पर बधाई व शुभकानाएं दी ।
इस अवसर पर नोकसिंह, सेसराम, रणजीत ठाकुर, लालसिंह, रमेशचंद, रमण सूद, विजय ठाकुर, आशा ठाकुर, विद्या ठाकुर, बबीता ठाकुर और कमलेश मौजूद रहे।