सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 4 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीज की क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट किट तथा खेलों का सामान प्रदान किया । सुंदर सिंह ठाकुर ने गत वर्ष स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मे विद्यालय क्रिकेट टीम को क्रिकेट किट प्रदान करने की घोषणा की थी। स्पोर्ट्स किट में 16 खिलाड़ियों की ड्रेस तथा क्रिकेट खेल को खेलते प्रयोग होने वाला सामान शामिल है।
विद्यालय प्रशासन तथा विद्यालय प्रबंधन समिति पीज ने स्कूल की क्रिकेट टीम को क्रिकेट किट व अन्य खेलों का सामान उपलब्ध करवाने के लिये मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया।