सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सुंदर नगर, मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर में देर रात एक कार दुर्घटना का दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं।
हादसा सुंदरनगर में बीएसएल पुलिस थाने के तहत काटल के बराना कोडी नाला के पास हुआ है। यहां पर एक बोलेरो एचपी 31/8349 गहरी खाई में गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बोलेरो में 9 लोग सवार थे और देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए थे और वहां से वापस घर जाते समय हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कार में सवार सभी लोगों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
मृतकों की पहचान लाला राम (50) पुत्र गंगू राम निवासी डोलधार तहसील सुंदरनगर, रूप लाल(55) पुत्र परस राम निवासी गांव डोलधार तहसील सुन्दरनगर, सुनिल कुमार(35) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह गलू तहसील सुंदरनगर, गोबिन्द राम (60) रघुराम निवासी डोलधार तहसील सुंदरनगर और मोहण(55) पुत्र किरपा राम निवासी कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है।
जबकि संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत निवासी पंजराह तहसील सुंदरनगर, किरपा राम(38) पुत्र मजरू राम निवासी पौडाकोठी तहसील सुंदरनगर, कमल कुमार (22) पुत्र तुला राम गांव डोलाधार तथा चालक अनिल दत्त(52) पुत्र रुप चन्द निवासी गांव कोलथी घायल है।
हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।