सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 11अगस्त
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि
जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 16-08-2023 को आईसीए गांधीनगर द्वारा इंटरव्यू लिए जायेंगेl
उक्त साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में नियोक्ताओं द्वारा आयोजित किया जाएगा।
उक्त साक्षात्कार के नियम और शर्तें इस प्रकार हैं:
आईसीए गांधीनगर द्वारा जीएसटी एवम टेली प्रशिक्षक के 2 पद तथा काउंसलर का एक व मार्केटिंग अधिकारी के 2 पद भरे जायेंगे।
जिनके लिए अनिवार्य योग्यता ग्रेजुएशन, सहित अच्छे कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
वेतनमान 10,500 से 15,000,
कार्यक्षेत्र गांधीनगर कुल्लू रहेगा।
सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 16-08-2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में फोटोकॉपी के साथ मूल रूप से सभी योग्यता दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू @ 01902-222522 पर संपर्क करेंl