सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
चंबा, 11 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक बहुत बड़ा व दुखद हादसा पेश आया है।
जानकारी के अनुसार जिला के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास सुमो गाड़ी के बैरा नदी में गिर जाने से पांच पुलिस जवानों सहित छह लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है और एक व्यक्ति लापता है। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोग लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सूमो में 9 पुलिस जवान और 2 स्थानीय लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि 2-आईआरबीएन बटालियन के पुलिस जवान सूमो में लोंग रेस पेट्रोलिंग पर जा रहे थे। इस दौरान तरवाई नामक स्थान पर अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से गाड़ी नदी में जा गिरी। जिसमें पांच पुलिस जवानों सहित छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा, मुख्य आरक्षी प्रवीण टंडन, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन व आरक्षी अभिषेक और वाहन चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगली तहसील चुराह के तौर पर हुई। वहीं आरक्षी अक्षय कुमार, आरक्षी लक्ष्य, आरक्षी सचिन, मुख्य आरक्षी राजेंद्र और स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुए।
एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। घायलोें में तीन को मेडिकल कालेज चंबा रैफर किया गया है जबकि एक घायल का उपचार सिविल अस्पताल तीसा में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे केकारणें की जांच शुरू कर दी है।