छोटा भंगाल शिवनगर मुल्थान में चार दिवसीय मेले का मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने किया समापन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट 

बैजनाथ उपमंडल के छोटा भंगाल शिवनगर मुल्थान में आज़ादी के उपलक्ष्य में युवक मंडल शिवनगर मुल्थान द्वारा 15 अगस्त से मनाए जाने वाले ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय मेले का 18 अगस्त को समापन हो गया है। इस चार दिवसीय मेले के समापन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में बैजनाथ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने शिरकत की।

मुख्यातिथि के मेला मैदान में पहुंचने पर युवक मंडल शिवनगर, महिला मंडल मुल्थान तथा स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष कमलेश कुमार ने मुख्यातिथि को शौल, टोपी तथा मफलर भेंट कर सम्मानित किया तथा मुल्थान पंचायत के उपप्रधान तथा छोटा भंगाल कांग्रेस अध्यक्ष संजीब कुमार उर्फ गुड्डू ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि के मनोरंजन के लिए बरोट तथा मुल्थान महिला मंडलों द्वारा पहाड़ी नाटी प्रसतुत की गई।

मुख्यातिथि किशोरी लाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इन्हें हमेशा के लिए बचाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री सुख विंदर सिंह सुक्खू की सरकार बनने के बाद समूचे प्रदेश में विकास को नई गति मिली है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा से कई जान माल को नुक्सान पहुंचा है जिसकी भरपाई करना मुशिकल है मगर फिर भी प्रभावितों की समस्या को मद्दे नज़र रखते हुए प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

किशोरी लाल ने कहा कि मुल्थान–लोहारडी तथा मुल्थान–बड़ा ग्रां सड़क मार्ग जो कि गत हुई भारी बारिश के कारण क्षति ग्रस्त हो गया था उसे सम्बन्धित विभाग ने बहुत जल्द ही बहाल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि छोटाभंगाल में विकास कार्य को कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीँ बीड़ वाया राजगुन्धा से जाने वाले मुल्थान सड़क मार्ग का निर्माण कार्य बहुत ही जल्द पूर्ण कर इस सड़क मार्ग में बस को चालू कर दिया जाएगा।

उन्होने कहा कि मुल्थान में महाविद्यालय का खोलना उनकी ही देंन है और हाल ही इस महा विद्यालय में खाली पड़े विभिन्न पदों को भरना
भी उनके अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

शिवनगर मुल्थान की मांग पर उन्होंने मेला मैदान की सुरक्षा दीवार का प्रपोज़ल तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को तत्काल आदेश दे दिए है तथा महिला मंडल भवन निर्माण के लिए एक लाख रूपये देने का आशवासन भी दिया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 21 हज़ार रूपये नगद प्रदान किए।

इस मौके पर बैजनाथ कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के महामंत्री मदन ठाकुर, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल, पुलिस चौकी प्रभारी मंगत राम, छोटाभंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सजीव कुमार उर्फ गुड्डू, पूर्व अध्यक्ष सीता राम, उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, मेहर सिंह, महिला मंडल की प्रधान जयवंती सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *