सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के शिवनगर मुल्थान में ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्टार नाईट में प्रदेश के लोक प्रिय लोक गायक डावे राम कुल्लवी के नाम रही। गायक डावे राम कुल्लवी ने अपनी अम्धुर आवाज़ से दमदार प्रस्तुति पेश कर दर्शकों से खूब वाहवाह लूटी।
आवाज़ के धनी डावे राम कुल्लबी ने मंच पर आते ही एक से एक बढ़कर पहाड़ी, हिंदी तथा पंजाबी गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर पंडाल पर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। डावे राम कुल्लबी लगभग डेढ़ घंटे तक मंच में ही डेट रहे। |
पहाड़ी गायक डावे राम कुल्लवी ने धाठू बिसरू पानी रे नाला लाड़ी ब्रिकमा, मैन करू तेरा एतवारमंज बता चोड़ा दिलडू, तेरे से बांकी
होर न कोई, आदि गीत गाकर पंडाल में सभी श्रोताओं को भरपूर मनोरंजन किया। डावे राम कुल्लवी को सुनने के लिए रात दस बजे तक श्रोता पंडाल पर डटे रहे।
इससे पूर्व जिला मंडी कटौला के गायक पवन ठाकुर तथा छोटा भंगाल चेलरा दी मलाह के उभरते हुए गायक कलाकार महेश्वर सिंह ने भी पहाड़ी, कुल्लवि, पंजाबी तथा हिंदी गीत सुना कर दर्शकों से खूब मनोरंजन किया।
युवक मंडल शिवनगर के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह के समय स्थानीय जिला परिषद सदस्य पवना देवी तथा सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में मुल्थान पंचायत के उपप्रधान व छोटा भंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की।
मुख्यातिथियों का युवक मंडल शिवनगर मुल्थान द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है। जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने 11 हज़ार रूपये तथा नाटी पार्टी के लिए अपनी ओर से 31 सौ रूपये की नगद धनराशि प्रदान की।
जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुल्थान में स्नानाघर बनाने के लिए पांच लाख साठ हज़ार रूपये की धन राशि मंजूर हो चुकी है जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द ही शुरू किया जाएगा।
वहीं सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने मेले के आयोजकों को अपनी ओर से 11 हज़ार रूपये नगद राशी प्रदान की।










