- सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 7 सितम्बर
उपमंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी कुल्लू ने जानकारी दी कि भारी वर्षा, बाढ़ व मार्ग खराब होने के कारण निम्नलिखित वोल्वो बस सेवाएं जो कि मण्डी से संचालित की जा रही थी अब से पतलीकूहल से संचालित किये जाएंगे।
मनाली – दिल्ली प्रस्थान 3 बजे सांय
मनाली – दिल्ली प्रस्थान 5 बजे सांय
मनाली – दिल्ली प्रस्थान 6 बजे सांय
मनाली – दिल्ली प्रस्थान 8 बजे सांय
मनाली–चण्डीगढ़ प्रस्थान 8 बजे प्रातः
मनाली–चण्डीगढ़ प्रस्थान10 बजे प्रातः
मनाली–चण्डीगढ़ प्रस्थान 9 बजे रात्री
मनाली-हरिद्वार प्रस्थान 4:30 बजे सांय
मनाली से पतली कुहल व वापसी यात्रियों को ई.बसों के माध्यम से लाया व वापिस ले जाया जाएगा। मनाली से दिल्ली सेवा प्रस्थान 8 बजे 11 सितम्बर से आरम्भ किया जाएगी।
कृपया समाचार को जरुर शेयर करें