छोटाभंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने सुनी छात्रों की समस्यायें

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता एन एस यू आई के जिला कांगड़ा के अध्यक्ष निखिल जम्बाल ने की। इस बैठक में एन एस यू आई अध्यक्ष ने महाविद्यालय मुल्थान में चली आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जब से महाविद्यालय मुल्थान स्थापित हुआ है तब से आजतक यहाँ पर एन एस यू आई का कोई भी जिला अध्यक्ष नहीं आया।

महाविद्यालय मुल्थान के छात्रों ने समस्याओं को रखते हुए कहा कि महाविद्यालय में हिंदी और कॉमर्स विषय के प्रोफ़ेसर के पद खाली चले हुए है। अभी तक बच्चों को बैठने के लिए महाविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में अपने भवन का निर्माण भी नहीं हो पाया है। जिसके चलते अध्यक्ष निखिल जम्बाल ने महाविद्यालय में चली आ रही हर समस्याओं को देखते हुए उन्हें आशवाशन दिया कि वे महाविद्यालय में चली आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवा कर बहुत जल्द ही हर समस्याओं को सुलझाने का आश्वाशन दिया।

उन्होंने छात्रों को पूर्ण विशवास दिलवाया कि हिंदी विषय के खाली पड़े प्रोफ़ेसर के पद को एक माह के अंदर भर दिया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष निखिल जम्बाल ने बताया कि 30 सितम्बर को धर्मशाला जिला कांगड़ा में राजकीय महाविद्यालय ओडिटोरियम में जिला स्तरीय एन एस यू आई का महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस महासम्मलेन में कैबिनेट मंत्री आर एस बाली मुख्यातिथि बतौर शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में जिला भर के सभी एन एस यू आई इकाई के पदाधिकारी अपनी–अपनी उपस्थितियाँ दर्ज करेंगे। इस महासम्मलेन का उद्धेश्य छात्रों को एक साथ लाना, छात्र हित में चर्चा व परिचर्चा करना, एक दूसरे को ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित करना, छात्रों के सामूहिक प्रयास, आपसी समझ और सांझा जिम्मेदारी छात्र वर्ग के भीतर उस उत्कृष्टता का मार्ग प्रशस्त करना है।

निखिल जम्बाल ने बताया कि आइए हम अपने जिले के छात्रों के उज्जवल भविष्य को आगे बढ़ाते हुए इस महा सम्मलेन को सफल बनाने के लिए एक जुट होकर कार्य करें। इस मौके पर एन एस यू आई के जिला महासचिव एस के वर्मा, एन एस यू आई इकाई मुल्थान की अध्यक्षा
इशिता वर्मा सहित मुल्थान इकाई के अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *