सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड की 37 पंचायतों के बजुर्गों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने बाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन यूँ तो डाक घरों में खुले उनके खातों में आ रही है। मगर पेंशन की राशि को निकालने के लिए बुजुर्गों को बसों में धक्के खाते हुए डाक घरों के चक्कर काटने को बिवश होना पड़ रहा है।
आनी कांग्रेस के नेता एव्ं ग्राम पंचायत मुहान के प्रधान संतोष ठाकुर का कहना है कि आनी खंड में सेंकड़ों बरिष्ठ नागरिक सरकार द्वारा तहसील कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदान की जाने बाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। पूर्व में सरकार की व्यवस्था के अनुसार डाक घर के डाक सेवकों द्वारा घर घर जाकर प्रदान की जाती थी, मगर पिछले दो सालों से बुजुर्गों को उनकी पेंशन घर घर नहीं मिल रही है। जिसको लेकर बुजुर्ग खासे परेशान हैं।
संतोष ठाकुर का कहना है कि पेंशन लेने के लिए बुजुर्गों को अब 75 से 80 और 85 साल की उम्र में बसों में धक्के खाकर और कई बार पैदल चलकर, लड़खड़ाते हुए डाकघरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। संतोष ठाकुर का कहना है कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को घर द्वार पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए पहले जो कांट्रेक्ट दिया था, उसकी अवधि समाप्त होने पर घर द्वार की यह व्यवस्था अब समाप्त हो गई है। जिससे बुजुर्ग पेंशन धारक अब अपनी पेंशन लेने के लिए डाक घरों के चक्कर काटने को विवश हैं। संतोष ठाकुर ने प्रदेश सरकार से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बुजुर्ग पेंशन धारकों को घर द्वार पर ही पेंशन सुविधा प्रदान करने की गुहार लगाई है।









