सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 3 अक्तूबर
सीपीएस सुन्दर ठाकुर ने आज विधुत विभाग व एडी जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स ग्राउंड ढालपुर का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स ग्राउंड ढालपुर में सीएसआर के अंतर्गत एडी जल विधुत परियोजना 4 हाई मास्क लाइट लगाएगी। जिस पर परियोजना प्रबंधन द्वारा लगभग 55 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि हाई मास्क लाइट के लग जाने से उत्सव को चार चान्द लगेंगे वहीं उत्सव के बाद खेल प्रेमी रात्रि के समय खेल गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।
इस दौरन नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, एडी जल विद्युत परियोजना के एचओडी अरविंद कुमार शर्मा, विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता व एड़ी जल विद्युत परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।