जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल में किसान सभा ने दिया अपना समर्थन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

जोगिन्दर नगर, 3 अक्तूबर 

हिमाचल प्रदेश के जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल को उस समय एक नई ताकत व उत्साह मिला जब किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने किसान सभा के जोगिन्दर नगर कमेटी के अध्यक्ष और टिकरी मुशैहरा ग्राम पंचायत के प्रधान रवीन्द्र कुमार, किसान सभा चौंतड़ा जोन की प्रधान तथा बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा सहित चौंतड़ा खंड विकास कार्यालय में पहुंचे तथा प्रदेश भर के हड़ताली कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए इसे न केवल अपना समर्थन दिया गाँव-गाँव इस आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन आयोजित करने की चेतावनी भी दे डाली।

जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने स्पष्ट कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने कर्मचारियों को झूठा आश्वासन दे कर उनके साथ धोखा किया। तत्कालीन मुख्य जय राम ठाकुर ने 15 अगस्त को यह भी घोषणा की थी कि सभी जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से छठे वेतन आयोग के लाभ भी शुरू कर दिये जाएँगे, लेकिन जैसे ही कर्मचारी सरकार झांसे में आकर आंदोलन वापस लेते हैं तो भाजपा सरकार ने उनकी पीठ पर छुरा घोंप दिया। यह काम अब कांग्रेस सरकार भी कर रही है।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार जब भाजपा सरकार के दौरान इन कर्मचारियों ने हड़ताल की थी तो उस समय विपक्ष के नेताओं मुकेश अग्निहोत्री व सुखविंदर सिंह सुकखू ने कर्मचारियों के हड़ताल स्थल पर जा कर स्वयं ये कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो जिला परिषद कैडर का विलय पंचायती राज विभाग अथवा ग्रामीण विकास विभाग में कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यह तो एक छोटी सी विसंगति है तथा सता में आते ही इस विसंगति को दूर कर कर्मचारियों की इस जायज मांग को पूरा किया जाएगा। काँग्रेस ने अपनी 10 गारंटियों में इस वायदे को भी शामिल किया था।

कुशाल भारद्वाज ने मुख्यमंत्री सुख्विंदर सिंह सुकखू तथा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से अपील की कि वे अपने किए वादे को याद कर उसे पूरा करें तथा पिछली भाजपा सरकार के रास्ते पर न चलें क्योंकि भाजपा ने इन कर्मचारियों के साथ ठगबाजी की है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि सरकार इन हड़ताली कर्मचारियों को अकेला व कमजोर न समझें क्योंकि किसान सभा प्रदेश भर में इन कर्मचारियों की मांग के समर्थन में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है, क्योंकि हड़ताल के लंबा चलने से ग्रामीण जनता को भारी मुसीबत हो रही है। इस हड़ताल के लिए राज्य सरकार का ढुलमुल रवैया ज़िम्मेवार है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा तथा टिकरी पंचायत के प्रधान रवीन्द्र कुमार ने भी कर्मचारियों के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *