सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
पधर/मंडी, 5 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश के जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है तथा इसी बीच द्रंग विकास खंड के कर्मचारियों के हड़ताल स्थल पर जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के पहुंचते ही कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह का संचार हुआ तथा चारों तरफ गगनभेदी नारों की गूंज सुनाई देने लगी।
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की गलती को यदि वर्तमान कांग्रेस सरकार भी दोहरायेगी तो नतीजा भुगतने के लिए भी सरकार तैयार रहे। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जिला परिषद कैडर के इन कर्मचारियों का शुरू से ही शोषण हुआ है। कई वर्ष तक तो मात्र छ: सौ रूपये मासिक वेतन में इनको गुजारा करने पर विवश होना पड़ा, बल्कि एक तरह की ज़लालत व मानसिक पीड़ा भी इनको झेलनी पड़ी है और यह दौर अभी भी थमा नहीं है।
पिछली भाजपा सरकार के पास मौका था कि वे जिला परिषद कैडर का विलय पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग में करके इन कर्मचारियों से न्याय करती। लेकिन भाजपा सरकार ने झूठे आश्वासन दे कर इन कर्मचारियों को ठगा तथा विश्वासघात किया। भाजपा सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए कांग्रेस सरकार भी अब यही काम कर रही है।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान माननीय सुखविंदर सिंह सुकखू ने स्वयं यह कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो जिला परिषद कैडर का विलय पंचायती राज विभाग अथवा ग्रामीण विकास विभाग में कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इस छोटी सी विसंगति को दूर कर विभाग में विलय कर इन कर्मचारियों को न्याय दिया जाएगा। काँग्रेस ने अपनी 10 गारंटियों में इस वायदे को भी शामिल किया था। अत: मुख्यमंत्री अपने इस वायदे को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि किसान सभा की सभी इकाइयां इन कर्मचारियों की मांग के समर्थन में हर जगह प्रदर्शन करेगी। हड़ताल के लंबा चलने से ग्रामीण जनता को भारी मुसीबत हो रही है। सरकार को चाहिए कि जिला परिषद कैडर की उपरोक्त दो में से एक विभाग में विलय की नोटिफिकेशन जारी कर दे तो उसी वक्त हड़ताल भी खत्म हो जायेगी। हड़ताल के लिए कर्मचारी नहीं, अपितु राज्य सरकार का ढुलमुल रवैया ज़िम्मेवार है।
इस अवसर पर जिला परिषद कैडर कर्मचारी यूनियन के द्रंग खंड कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद, सचिव किशोरी लाल, उपाध्यक्ष पीताम्बर लाल धारनी सहित सभी हड़ताली कर्मचारियों ने समर्थन देने तथा ईमानदारी से हमेशा साथ देने के लिए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एक ही मांग है और उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही इस मांग को पूरा करेगी ताकि वे वापस काम पर लौट सकें।