सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
निरमंड खंड के बागीपुल में जारी 57वीं जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने इस वर्ष भी अपना प्रभुत्व कायम रखा है। पाठशाला ने छात्र वर्ग में जिन-जिन स्पर्धाओं में भाग लिया, उन सभी में स्थान अर्जित किए।
पाठशाला के लोक नृत्य दल ने लगातार नवीं बार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पाठशाला के इसी लोक नृत्य दल ने विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इसके अतिरिक्त पाठशाला के प्रतिभागियों ने एकल गान, संस्कृत गीतिका तथा संस्कृत श्लोक उच्चारण में प्रथम स्थान प्राप्त किए। लघु नाटिका में पाठशाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य, एकल गान, संस्कृत गीतिका तथा संस्कृत श्लोक उच्चारण में पाठशाला के प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर सहित सभी अध्यापकों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा उनके मार्गदर्शन अध्यापकों विशेष कर प्रयोगशाला परिचर गिरधारी लाल तथा शास्त्री आशा ठाकुर को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।