सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार इन दिनों राजस्थान के सांचौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। लोकेन्द्र कुमार नें प्रैस को जारी एक ब्यान में कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से जो भी वादे किए, जो भी चुनावी गारंटी रखी, वह एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई।
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अलग-अलग राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में हिमाचल की तरह गारंटी देकर देश भर में लोगों को ठगना चाह रही है। उन्होंने कहा कि अब लोग समझ गए हैं उन्हें बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता है। अब कोई भी कांग्रेस सरकार के झांसे में नहीं आने वाला है। लोकेंद्र कुमार ने कहा कि आज की सूचना प्रौद्योगिकी के युग में कांग्रेस का यह सफेद झूठ ज्यादा दिन टिक नहीं सकता। इस सरकार के हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और है यह पूरा देश जानता है।
कांग्रेस के नेता हिमाचल तथा राजस्थान को ठगकर झूठी गारंटियों का चोला पहनकर अब पूरा देश ठगने निकली है । कांग्रेस की सारी गारंटी हर राज्य में फेल हो गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की जनहितैषी योजनाओं को भी बंद कर दिया है।
विधायक लोकेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में हो रहे विधानसभा के चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की तरह चुनावी गारंटीयां दे रही है लेकिन पूरे देश ने हिमाचल से सबक ले लिया है । आज कांग्रेस के नेता मंचों पर ही जनता द्वारा तिरस्कृत किए जा रहे हैं।
लोकेन्द्र कुमार ने कहा हिमाचल तथा राजस्थान में कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादे की वजह से राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा के चुनाव में हर जगह बुरी तरह से हार रही है ।









