छोटा भंगाल में आसमानी बिजली गिराने से दो खच्चरें तथा एक बैल कि मौत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

जिला कांगड़ा के छोटाभंगाल में शुक्रवार को आसमानी बिजली गिराने से दो खच्चरें तथा एक बैल कि मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटाभंगाल की बड़ाग्रां पंचायत के अंतर्गत नलहौता गाँव के समीप लंब बागड़ा नामक स्थान पर गाँववासियों के पालतू पशु सयुंक्त रूप से चर रहे थे। बारिश से बचने के लिए जामून के पेड़ के नीचे दो खच्चरें तथा एक बैल खड़े हुए थे। उस दौरान आसमानी बिजली जामून के पेड़ पर गिरने से पेड़ की टहनीयों में सुखाने के लिए रखी घास जलकर राख गया तथा पेड़ के नीचे खड़े दो खच्चरों तथा एक बैल भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। मिली के अनुसार इस आसमानी बिजली से बड़ा ग्रां निवासी घोड़चालक सुनील कुमार सपुत्र सौंकी राम की दो खच्चरें तथा नलहौता गाँव की केसरी देवी पत्नी स्वर्गीय नानक चंद का एक बैल मारे गए। जिसका दोनों परिवार का हज़ारों रूपये का नुक्सान हो गया है। घटना की सूचना तुरन्त पंचायत प्रधान चन्द्रमणी देवी को दे दी है। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के स्थानीय पटवारी, पशु औषधालय चिकिस्त तथा वन विभाग के वन रक्षक घटना स्थल पर पहुँच कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। इस बारे में तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल ने बताया कि राजस्व विभाग पटवारी सत्या देवी ने घटना का जायज़ा ले कर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *