सराज के मझाखल में गैस सिलेंडर के लीक होने से चार परिवारों के आशियाने जल कर राख

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो
गोहर, मंडी

मंडी जिला सराज की तुंगाधार पंचायत के मझाखल गांव के एक मकान में गैस सिलेंडर के लीक होने से आग लग गई। आग लगने 18 कमरों वाले एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिससे इस मकान में रहने वाले चार परिवारों के सिर से सर्दी के मौसम में छत छिन गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया और सब कुछ जल कर राख हो गया।

तुंगाधार पंचायत के पंचायत प्रधान हेम राज ठाकुर ने बताया कि इस मकान में ओम प्रकाश, मुकेश कुमार, पुरुषोतम व भुपेंद्र कुमार के परिवार रहते थे।

आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों एकत्रित हो कर आग बुझाने जुट गए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

अग्निकांड में सभी परिवारों का सारा सामान जल कर राख हो गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी वाहनों सहित मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करने मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है।

सराज के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारजनों के साथ हैं, प्रशासन प्रभावित परिवारजनों को यथासंभव मदद प्रदान करें, निश्चित तौर पर दुःख की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *