सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में पूर्व छात्र संघ (ओएसए) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई। वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से नए प्रतिनिधियों का मनोनयन किया गया। कार्यकारिणी में दीवान राजा को एक बार पुनः अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में संजय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रो. सीमा उपाध्यक्ष, प्रो. निर्मल सिंह शिवांश् महासचिव, सुमन ठाकुर, कुलदीप तथा राहुल चौधरी सहसचिव चुना गया। वहीं रोहन कोषाध्यक्ष,सुनील कुमार सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर तथा हिमांशु गुप्ता, निखिल ठाकुर, निधि चौहान, निधि ठाकुर, प्रगति शर्मा, डोना ठाकुर, निशा ठाकुर तथा महेंद्र को सदस्य मनोनीत किया गया। प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के दायित्वों एवं भूमिका से सबको अवगत कराया। उन्होंने महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त सभी पूर्व छात्रों से ओएसए में जुड़ने की अपील भी की। इसी कड़ी में ओएसए अध्यक्ष दीवान राजा ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए ओएसए का दृष्टि पत्र भी प्रस्तुत किया और महाविद्यालय के उत्थान हेतु किये जाने वाले हरसम्भव प्रयासों की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।