Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 24 जनवरी
हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा वर्तमान प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत कुल्लू जिला में भी कार्यक्रम किये गए।
आज कुल्लू विकास खंड में मन्नत कला मंच के कलाकारों ने ‘सरकार गांव की ओर’ के कार्यक्रम शाट पंचायत व ब्राधा पंचायत के शगचन में फोक मीडिया से सम्बंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर वर्तमान सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों, जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज, ख़ूबराम, मानचंद, गोपाल, अशोक, हीरा लाल, आशा शर्मा, चंपा तथा मोनिका ने कुल्लवी नाटीओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया व साथ ही नाटक,’विकास गंगा’ के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली ओ पी एस, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, वृद्धाश्रम में रहने वालों हेतु त्यौहार अनुदान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।










